Women Reservation Bill
बसपा प्रमुख मायावती ने महिला आरक्षण बिल(Women Reservation Bill) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है। हालांकि पहले इस बिल का समर्थन मायावती द्वारा किया गया था। लेकिन अब इस बिल के पक्ष में न रह कर के बात करती हुई नजर आ रही है।
मायावती का भाजपा पर आरोप
बसपा प्रमुख मायावती से सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की कि ये आगामी चुनाव से पहले महिलाओं को प्रलोभन देने का सरकार का खेल है। अब अपने इस बयान में उनका कहना है की आगामी 15-16 सालों में देश में महिलाओं को आरक्षण नहीं मिलेगा। इस बिल के पास होने के बाद इसे तुरंत लागू नहीं किया जाएगा। पहला, देश में जनगणना कराई जाएगी और इसके बाद सीटों का परिसीमन किया जाएगा। जनगणना में काफी वक्त लगता है… इसके बाद ही ये बिल लागू होगा… इससे साफ है कि ये बिल साथ नहीं लाया गया है महिलाओं को आरक्षण देने का इरादा है। लेकिन आगामी चुनाव से पहले महिलाओं को प्रलोभन देने का है।
यह भी पढ़े: Women Reservation Bill पहले कांग्रेस अब सपा ने किया बिल का समर्थन, लेकिन इन शर्तों की मांग
पहले समर्थन और अब आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीमो मायावती ने पहले इस बिल के समर्थन में ही बात कही थी। लेकिन अब सरकार पर आरोप लगाती हुई नजर आ रहीं है। इस बिल को लेकर उनके पिछले बयान पर गौर किया जाए तो बता दें मायावती ने कहा था की हमें उम्मीद है कि चर्चा के बाद इस बार यह बिल पास हो जाएगा क्योंकि यह काफी समय से लंबित था। मैंने पहले संसद में अपनी पार्टी की ओर से कहा था कि महिलाओं की आबादी को ध्यान में रखते हुए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को प्रस्तावित 33% के बजाय 50% आरक्षण मिले। उनकी ओर से इस बात का भी पिछले बयान में जिक्र किया गया था की मुझे उम्मीद है सरकार इस बारे में जरूर सोचेगी
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09