Women Reservation Bill
नई संसद भवन में सरकार द्वारा पेश किए गए विधेयक (Women Reservation Bill) पर बहस जारी है। तीसरे दिन की इस बहस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस विधेयक का समर्थन किया तो वहीं अब सपा पार्टी ने भी बिल का समर्थन किया है।
सांसद डिंपल यादव ने रखी बात
इस बिल पर हो रही चर्चा पर सपा पार्टी की ओर से सांसद डिंपल यादव ने कार्यवाही में बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा की सपा पार्टी इस बिल का समर्थन करती है। लेकिन बिल को पास करने के साथ सरकार से उनकी कुछ मांग है। जो उन्होंने सदन में सामने रखी
यह भी पढ़े: Women Reservation Bill अधीर रंजन पर क्यों गुस्सा हुए गृह मंत्री ‘अमित शाह’?
सदन में बिल को लेकर रखी मांग
बता दें डिंपल यादव ने सांसद में बिल को लेकर सरकार के सामने कुछ मांगे रखी है। उनका कहना है की महिला आरक्षण बिल में एससी, एसटी, ओबीसी (OBC) और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी आरक्षण दिए जाने की मांग की है। हालांकि उन्होंने बिल का समर्थन तो किया ही लेकिन सरकार की मंशा पर उन्होंने सवाल उठाए हैं।
सभी महिलाओं को शामिल करना चाहिए
इस बिल के पास होने की आशा और मांग सभी लोग कर रहे है। हालांकि विपक्ष की भी बिल को पास करने की सहमति तो है लेकिन इसे कुछ शर्तों के साथ पास करने के सरकार से मांग विपक्ष की ओर से की जा रही है। ऐसे ही सांसद डिंपल यादव ने भी सरकार के सामने मांगे रखते हुए कहा की सरकार को ये नौ साल के बाद क्यों याद आया है. क्या सरकार जातीय जनगणना कराएगी। उन्होंने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से भी कुछ सवाल किए और कहा की आप गांव की महिलाओं की बात करते है। लेकिन सरकार पिछड़े समाज की महिलाओं को जो दुख झेलना पड़ता है उसके बारें में आखिर सरकार कुछ क्यों नहीं करती उन्होंने आगे कहा की जो अब इस सदन में नहीं हैं, उनका नाम नहीं लेना चाहिए और आगे भी वो ऐसा न करें।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09