Parliament Special Session
नई संसद भवन(Parliament Special Session) में आज कार्यवाही का तीसरा दिन है। आज की कार्यवाही में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर चर्चा भी होगी लेकिन कार्यवाही से पहले ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने सरकार पर बड़े सवाल उठाए। उनका कहना है की इस संविधान में सोशलिस्ट सेक्युलर शब्द नहीं है।
यह भी पढ़े: Sanatan Dharma Row ‘जिन लोगों के अंदर गुलामी हैं उन्हें इंडिया अच्छा लगता है’: बाबा रामदेव
19 सितंबर को मिली थी कॉपी
आपको बता दें की बीते दिन हुई कार्यवाही में सभी नेताओं को संविधान की जो नई प्रतियां दी गई थी। उसपर अधीर रंजन ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा की संविधान की जो नई प्रतियां आज (19 सितंबर) हमें दी गईं, जिन्हें हम अपने हाथों में पकड़कर (नए सांसद भवन) में प्रवेश कर गए. इसकी प्रस्तावना में ‘सोशलिस्ट सेक्युलर’ शब्द नहीं है. हम जानते हैं कि ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है.”
अपनी बात में बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा की “उनकी मंशा संदिग्ध है. ये बड़ी चतुराई से किया गया है. ये मेरे लिए चिंता का विषय है. मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला.”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि इस बिल को अब नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से जाना जाएगा दरअसल कल की कार्यवाही के दौरान नारी शक्ति वंदन अधियम को पेश किया गया। इसी पर सदन में बहस हुई। वहीं इसी दौरान सदन में अधीर रंजन चौधरी ने आवाज उठाते हुए सरकार पर सवाल उठाए और कहा की इस बिल को कांग्रेस सरकार के दौरान पेश किया गया था और ये लोकसभा में पारित हो चुका है जबकि राज्यसभा में अटक गया था.
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09