Sanatan Dharma Row
सनातन धर्म(Sanatan Dharma Row) पर छिड़ी बहस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा इस मामले में रोज नए बयान सामने आ रहे है। बाबा राम देव ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
बाबा रामदेव का प्रहार
बाबा रामदेव ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कहा की 2024 में सनातन धर्म को खत्म करने वाले खुद ही खत्म हो जाएंगे। हालांकि इस बयान को देते समय उन्होंने किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया।लेकिन उन्होंने कहा की सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले 2024 में खुद ही खत्म होजाएंगे उन्होंने आगे कहा की कुछ लोग किसी एजेंडे के तहत विदेशी ताकतों से मिलकर सनातन को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा ब्राह्मण का मतलब कोई जाति नहीं है। उन्होंने कहा कि जो सनातन पर दोष मढ़ रहे हैं वो भारत विरोधी हैं।
यह भी पढ़े:Parliament Special Session सत्र के दौरान अधीर रंजन के बयान पर बजी तालियां,
वहीं अपनी बात में सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इसी दौरान उन पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की हम जवाब देंगे और यह सारे राक्षस पराजित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत वाले हैं, जिन लोगों के अंदर गुलामी हैं उन्हें इंडिया अच्छा लगता है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09