Parliament Special Session
सांसद में विशेष सत्र(Parliament Special Session) का आगाज हो चुका है। सत्र की शुरुआत में पहली कार्यवाही की शुरुआत पीएम मोदी ने की थी। पीएम के संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी संबोधित किया वहीं पुरानी सांसद में आखिरी पलों को बिताने को लेकर उनका भावुक अंदाज दिखा।
यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2023 गणपति बप्पा का स्वागत करना शिव ठाकरे को पड़ा भारी,सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया गुस्सा
पुरानी सांसद में पल भावुक है
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा की ये वाकई में हम सभी के लिए भावुक पल है कि पुरानी संसद से हमें जाना होगा आपको बता दें नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा की “हम सभी अपनी पुरानी इमारत को अलविदा कहने के लिए यहां मौजूद हैं. पंडित नेहरू ने कहा था कि संसदीय लोकतंत्र कई गुणों की मांग करता है, इसके लिए क्षमता, कार्य के प्रति समर्पण और आत्म-अनुशासन की जरूरत होती है. हालांकि उन्हें (पंडित नेहरू) संसद में भारी बहुमत हासिल था, लेकिन वे विपक्ष की आवाज़ सुनने में अथक थे और सवालों का जवाब देते समय कभी भी मज़ाक नहीं उड़ाया या टाल-मटोल नहीं किया.”
जब पंडित जवाहर लाल नेहरू भाषण देते थे
अपनी बात को आगे रखते हुए अधीर रंजन ने कहा की “यहां तक कि जवाहरलाल नेहरू जब संसद में भाषण देते समय अपनी समय सीमा पार कर जाते थे तो उनके लिए स्पीकर की घंटी बजती थी. इससे पता चलता है कि संसद के अपमान से परे कोई नहीं है, यह भारत में संसदीय लोकतंत्र के विकास में नेहरू का योगदान था.”
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09