Viral News
शराब के नशे में शक्श के साथ तू-तू मैं मैं करना बीजेपी के इस नेता को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल(Viral News) हो रहे वीडियो के जरिए अब केवल इसी नेता की गूंज सुनाई दे रही है। दरअसल बीजेपी के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
लखनऊ से अतुल दीक्षित तीन बार पार्षद रह चुके हैं। उनका एक झगड़े का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में अतुल किसी राहगीरी से बहस और हाथापाई करते हुए नजर आ रहे है। घटना का वीडियो राहगीरी के साथ आई महिला ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद से ही उनके नाम और काम के चर्चे सोशल मीडिया पर होने लगे।
यह भी पढ़े: DMRC New Metro line नई मेट्रो लाइन के उद्घाटन पर भड़की आतिशी, पीएम को कह दी यह बड़ी बात
क्या था मामला
बात करें विवाद छिड़ने की तो बता दें की दरअसल अपनी कार एसयूवी में सवार हो कर अतुल किसी पेशंट को लेकर के अस्पताल जा रहे थे। बीच में कार को साइड हटाने को लेकर राहिगिरी और नेता अतुल के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई की बात हाथापाई तक पहुंच गई।
शख्स ने कहा प्यार से बात कर रहा हूं
बताया जा रहा है की वीडियो बनाने वाले शख्स ने नेता से कहा की मैं आपसे प्यार से बात कर रहा हूं आप मुझसे गाली गलोच कर रहे हो। इसपर कार में सवार नेता गुस्सा होते हुए कहता है की तुम्हारा बाप हूं इतना कहते ही गाड़ी से उतरकर बाहर आता है। और बार हाथापाई तक पहुंच जाती है। बताया जा रहा है इस दौरान नेता जिस फोन से रिकॉर्डिंग की जा रही होती है उसे भी झपटने की कोशिश करता है।
बदसलूकी का लगा आरोप
महिला ने इस मामले में नेता के खिलाफ बदसलूखी का आरोप लगाते हुए इस वीडियो को रिकॉर्ड किया। हालांकि वीडियो वायरल होते ही पुलिस का इसपर कहना है की अब तक दोनो पक्षों की ओर से किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। साथ ही अतुल दीक्षित का भी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09