DMRC New Metro line
बीते रविवार को हुए DMRC(DMRC New Metro line)द्वारा नई मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम दिल्ली के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया गया। अब इस मामले में मंत्री आतिशी ने प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी प्रकट की है।
आतिशी ने जताई नाराजगी
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने नई मेट्रो के उद्घाटन किया लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया गया। इस बार से नाराज़ होकर दिल्ली और आप पार्टी मंत्री आतिशी ने नाराजगी जाहिर करते हुए पीएम पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा की दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं करना ‘ओछी मानसिकता’ को दर्शाता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।
पीएम ने किया उद्घाटन
दरअसल बीते रविवार को पीएम ने मेट्रो लाइन का उद्घाटन करते हुए मेट्रो में सफर किया। इस बात से नाराज़ हुई आम आदमी पार्टी और दिल्ली मंत्री आतिशी ने नाराजगी जाहिर की साथ ही यह भी कहा की मुख्यमंत्री को न बुलाना बेहद निराशा जनक है।
बेहद निराशा जनक है
केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समन्वय से दिल्ली मेट्रो ने एक प्रभावशाली बुनियादी ढांचा स्थापित किया है. इसलिए मेट्रो लाइन के उद्घाटन में मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया जाना बेहद निराशाजनक है. ’’
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09