Bihar News
धर्म पर लेकर टिप्पणी खत्म होने का नाम नहीं ले रही तमिल नाडू से खत्म हुई गूंज अब बिहार(Bihar News) तक भी जा पहुंची है। पिछले कुछ समय से धर्म पर बिहार के शिक्षा मंत्री टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे है। अब इसपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी क्या कहा आइए जानते है।
चंद्रशेखर के बयान पर प्रतिक्रिया
आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री ने शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मंत्री का बयान ‘बीमार मानसिकता को दर्शाता’ है. कहा कि मकसद है ‘समाज के एक तबके का तुष्टिकरण करना’ उनके बयान से ना केवल हिंदुओं को ठेस पहुंची है, बल्कि यह समाज के उस तबके के लिए भी नुकसानदायक है जिसका तुष्टिकरण करने का प्रयास मंत्री ने किया है.’’ लेकिन आखिर ऐसा कौनसा बयान था जिसपर बीजेपी के मंत्री आपत्ति जता रहे है।
यह भी पढ़े: Hamirpur News पहले काटे बाल फिर घुमाया पूरे गांव, मामला हुआ वायरल
रामचरितमानस पर दिया था विवादित बयान
दरअसल बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस ग्रंथ को लेकर विवादित बयान दे डाला था। उन्होंने ग्रंथ के कुछ पंक्तियों का जिक्र करते हुए पोटेशियम साइनाइड’ से उसकी तुलना की थी। जिसके ऊपर अब विवाद छिड़ता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं था जब उन्होंने ऐसा बयान दिया हो इस से पहले भी ऐसा बयान देकर उनका नाम खूब सुर्खियों में छाया हुआ था।
लोकसभा चुनाव में लोग करेंगे दंडित
नित्यानंद राय ने आगे कहा की घमंडिया’ गठबंधन का रुख बेनकाब हो गया है और देश के लोग इसके सभी सदस्य दलों को अगले लोकसभा चुनाव में दंडित करेंगे.
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09