Paliament Session
विशेष सत्र(Parliament Session) के पहले दिन विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया सत्र(Parliament Session) की कार्यवाही के दौरान उन्होंने कई मुद्दों का जिक्र सभापति जगदीप धनखड़ के सामने रखा। वहीं इसी दौरान उन्होंने G-20 सम्मेलन को लेकर सरकार के खिलाफ तंज कसने की भी कोशिश करी आइए जानते है की कार्यवाही के दौरान उन्होंने क्या कहा
यह भी पढ़े: Bihar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्यों खींची अपने मंत्री की गर्दन,अब हो रही खूब चर्चा,जानें वजह
मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर तंज
कार्यवाही के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की वहीं इस दौरान उन्होंने महंगाई और बेरोगरी के मुद्दे को उठाते हुए कहा की हम महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय G2 के बारे में बात करने में व्यस्त हैं।
G-20 को कहा G2
इस बयान को देते हुए खरगे ने कहा की G-20 का जो विज्ञापन है, उसमें G-20 की जगह G-2 ही दिखता है क्योंकि इसमें जीरो कमल से ढका हुआ है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09