Bihar
बिहार(Bihar ) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय सुर्खियों में छाए हुए है। कारण मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान उनका लहजा है। दरअसल मीडिया कर्मियों द्वारा सीएम से सवाल पूछे जाने पर जो उन्होंने किया उसने सभी को हैरान कर दिया है। और यही कारण बन रहा है की अब उनका नाम सुर्खियों में छाया हुआ है।
गला पकड़ कर घसीटा मंत्री को
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछे गए सवाल का जवाब इस अंदाज में देते हुए उन्होंने अपने ही मंत्री की गर्दन पकड़ते हुए मीडियाकर्मियों के सामने कर दिया।।उनकी इस हरकत ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। सोमवार को गांधी मैदान के पास मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति शिवसागर रामगुलाम (Sivasagar Ramgoolam) की जयंती के मौके पर सीएम की चर्चाएं हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि
एक पत्रकार ने उनसे कुछ सवाल किया जिसके जवाब में उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ी और उनके माथे को एक पत्रकार के माथे से टकरा दिया. नीतीश कुमार को ऐसा करते देख वहां सभी हंसने लगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े: Parliament Special Session सत्र के दौरान अधीर रंजन के बयान पर बजी तालियां,
पत्रकार ने लगा रखा था टीका
दरअसल वहां मौजूद एक पत्रकार ने अपने माथे पर टीका लगा रखा था। उस पत्रकार पर नजर पड़ते ही मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री को ढूंढना शुरू कर दिया ऐसा इसलिए क्योंकि मंत्री अशोक चौधरी ने भी अपने माथे पर टीका लगा रखा था। जिसके कारण मुख्यमंत्री उनकी तलाश कर रहे थे। वहीं मंत्री के मिल जाने पर सीएम ने पीछे से उनकी गर्दन पकड़ ली और खींच कर आगे ले जाने लगे और गर्दन पकड़ कर पत्रकार के सामने लाकर खड़ा कर दिया और उसके माथे से मंत्री के माथे को मिला दिया जिसके बाद से ही उनके नाम की चर्चा तेज हो गई।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09