BJP MP Accident
बिहार के पटना से भाजपा के राज्यसभा सांसद( BJP MP Accident) सतीश चंद्र दुबे के एक्सीडेंट की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है की बीते रात रविवार को उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ वहीं हादसे में सांसद समेत इनके बॉडी गार्ड और गाड़ी के ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए है।
गंभीर रूप से घायल है सांसद
इस सड़क हादसे में सांसद के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। बता दे की देर रात बगहा से पटना लौटते समय यह सड़क हादसा हुआ
कैसे हुआ हादसा
बात करें हादसे की तो बता दें की बगहा से पटना लौटते समय उनकी कार एक कंटेनर से जा टकराई बताया जा रहा है की काफी जबरदस्त टक्कर होने के कारण गांधी सेतु पर यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया था। हालांकि हालत को नियंत्रित कर एक बार फिर यातायात को सुचारू रूप से वापस से शुरू कर दिया गया है। हादसे में ड्राइवर और उनके बॉडीगार्ड को भी गंभीर चोटे आई हैं। तीनो लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09