Parliament Special Session
सांसद के विशेष सत्र(Parliament Special Session) के पहले दिन की शुरुआत आज हो चुकी है। वहीं आज सत्र की शुरुआत पुराने सांसद भवन से की जा रहीं हैं। वहीं इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने केंद्र सरकार पर कविता सुनते हुए जमकर निशाना साधा
कविता सुनते हुए केंद्र पर किया प्रहार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर सत्र के पहले दिन कविता सुनते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की कि बदलना है तो अब हालात बदलो, ऐसे नाम बदलने से क्या होता है? देना है तो युवाओं को रोजगार दो, सबको बेरोजगार करके क्या होता है? दिल को थोड़ा बड़ा करके देखो लोगों को मारने से क्या होता है? कुछ कर नहीं सकते तो कुर्सी छोड़ दो बात-बात पर डराने से क्या होता है? अपनी हुक्मरानी पर तुम्हें गुरूर है लोगों को डराने-धमकाने से क्या होता है?
पीएम ने किया संबोधित
सत्र की शुरुआत होने से पूर्व पीएम मोदी ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते समय विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने सत्र में पेश होने वाले विधेयक का जिक्र करते हुए। जमकर निशाना साधा था।
आप संसद के निलंबन को लेकर कही बड़ी बात
सत्र की कार्यवाही के दौरान सभापति से मल्लिकार्जुन ने अपील करते हुए कहा की आज का दिन खुशी का दिन है, हमारे साथी संजय सिंह और राघव चड्ढा को सदन में लेकर आइए। अगर स्पेशल सेशन के पहले दिन दो सदस्यों को बाहर रखना ठीक नहीं लगता। आप बड़ा दिल दिखाइए, गुस्सा कम कर दीजिए।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09