Sanatan Dharma Row
सनातन धर्म(Sanatan Dharma Row) पर की गई टिप्पणी विवाद आग की तरह बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक धर्म को लेकर विवादित बयान सामने आ रहे है। अब इस मामले में बाबा रामदेव ने भी अपने कदम बढ़ाते हुए प्रतिक्रिया दी है। वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुए एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए सनातन को गाली देने वालों को जमकर लताड़ा क्या कहा आइए जानते है।
यह भी पढ़े: UP News उत्तर प्रदेश में मकान छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा! 5 लोगों की हुई मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
बाबा रामदेव ने क्या कहा
आपको बता दें की बाबा रामदेव ने कार्यक्रम के दौरान कहा की जो भी लोग सनातन धर्म को गालियां दे रहे हैं। 2024 में उन सभी का मोक्ष होने वाला है। सनातन धर्म के खिलाफ काफी कुछ बोला जा रहा है, जो सही नहीं है। काशी शाश्वत, विद्या और मोक्ष नगरी है। अनादि और अनंत शिव उपासना का महातीर्थ है। इस नगरी में दिव्यता तो युगों से थी, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भव्यता प्रदान करके इसे नया स्वरूप दिया है, इसलिए यह नगर दुनिया के आकर्षण का केंद्र है।
बिहार के शिक्षा मंत्री पर क्या कहा
बता दें बीते दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी रामचरितमानस को लेकर भी विवादित बयान दिया था। जिसपर बाबा रामदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की काशी नगरी धर्म, ज्ञान और सबसे बड़े सनातन धर्म का मर्म है। इसका अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हालांकि इस से पहले कई मंत्रियों ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिए है। इसपर कुछ ने सफाई देते हुए अपने ही बयान से किनारा कर लिया है। लेकिन कुछ ऐसे है जो अब तक अपने उसी बयान पद अडिग होकर बार बार सनातन धर्म पर बयान देते हुए नजर आ रहे है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09