Jab We Met 2
हम सभी ने जब वी मेट(Jab We Met 2 )पिक्चर को देखा है। इस पिक्चर ने लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ा है। वहीं आज हम आपके लिए शानदार खुशखबरी लेकर के आए है।
जल्द होगी फिल्म रिलीज
आपको बता दें की इस समय जब वी मेट 2 आने की चर्चा बाजार में काफी तेज हो गई है। हालांकि फिल्म को लेकर आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। लेकिन अभी हाल ही में बड़े परदे पर एक बार फिर JAB WE MET को पेश किया गया था।
यह भी पढ़े:Telangana Election चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष में छिड़ा पोस्टर वॉर
कब होगी रिलीज
फिल्म को लेकर निर्देशकों ने आधिकारिक तौर पर सूचना जहीर नहीं की है। इस बात की जानकारी सामने नहीं आई की फिल्म कब तक बड़े पर्दे पर रीलीज करी जानी है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का दूसरा सीक्वेल जल्द ही पेश किया जाने वाला है। साथ ही इस बार के सीक्वल में फिल्म को राज मेहता द्वारा गांधार फिल्म्स बैनर के तहत प्रोड्यूस किया जाएगा
फैंस में उठी खुशी की लहर
अगर अपने फिल्म का पहला पार्ट देखा है तो आप सब भी शायद इसके दूसरे पार्ट का इंतजार जरूर कर रहे होंगे वहीं फिल्म की जानकारी सामने आते ही लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि फिल्म में इस बार कौनसे एक्टर भूमिका निभाने वाले है इस बात की जानकारी ऑफिशियली सामने नहीं आई लेकिन हो सकता है की जल्द इसका खुलासा कर दिया जाए।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09