Telangana Election
तेलंगाना(Telangana Election) में चुनाव को लेकर के पार्टियों के बीच आपसी रार होती हुई नजर आ रही है। चुनाव से पहले पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर शुरू होता नजर आ रहा है। शनिवार (16 सितंबर) को कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक से पहले पोस्टर देखने को मिले
कांग्रेस ने किया पलटवार
अब इसपर कांग्रेस ने इसपर पलटवार करते हुए एक पोस्टर तैयार कर जारी किया और शहर के कई पॉइंट्स पर इस पोस्टर को लगवाया है। इस पोस्टर में सरकार द्वारा ली गई कमीशन के ऊपर कांग्रेस पार्टी ने प्रहार किया है। उन्होंने लिखा की Book My CM लिखा है. उसके नीचे 30 प्रतिशत कमीशन का जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़े: Sanatan Dharma Row सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वालों पर बाबा राम देव का पलटवार
BRS ने दिया जवाब
अब इस पोस्टर जंग छिड़ी में BRS ने भी अहम भूमिका निभाते हुए अलग अंदाज में कांग्रेस सरकार को जवाब दिया है। पार्टी को ओर से पोस्टर लगवाए गए और कहा गया की 2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार सत्ता में थी और दलितों को सरकार की तरफ से बेवकूफ बनाया गया. अब पार्टी फिर वही वादे कर रही है. क्या आप फिर से झांसे में आना चाहेंगे.”
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09