Congress Launch Video
भाजपा और कांग्रेस(Congress Launch Video) के बीच जुबानी जंग हम सभी ने देखा और सुना है। इस बार भी जंग तो छिड़ी है लेकिन किसके कारण यह जान ना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
वीडियो पर छिड़ा विवाद
आपको बता दें की बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल वीडियो को लेकर के बयान जारी किया है। जिसे लेकर विवाद छिड़ता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े: Jab We Met 2 बड़े पर्दे पर एक बार फिर फिल्म मचाएगी धूम, जानें कौन होगे फिल्म में एक्टर
वीडियो में दिख रहा अधूरा नक्शा
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने एक्स प्लेटफार्म पर बीजेपी और कांग्रेस को लेकर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में भारत के नक्शे को अधूरा दिखाया गया है। जिसे लेकर आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा की कि भारत को टुकड़े-टुकड़े करना राहुल गांधी का अघोषित एजेंडा है। आप भी एक नजर इस वीडियो की ओर डालें
अधूरा था भारत का नक्शा
बता दें वीडियो के अंदर पीएम मोदी राहुल गांधी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे है। एनिमेटेड वीडियो के एक हिस्से के स्क्रीनशॉट की तस्वीर अमित मालवीय ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर साझा की है। इस नक्शे में नॉर्थ ईस्ट नहीं है।
अमित मालवीय ने किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा की “कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल वीडियो में कश्मीर के बाद अब पूरे नॉर्थ ईस्ट को भारत के नक्शे से काट दिया है. क्या राहुल गांधी ने चाइनीज के साथ यह समझौता किया है कि नॉर्थ ईस्ट को चीन को सौंप देंगे? भारत के टुकड़े-टुकड़े करना राहुल गांधी का अघोषित एजेंडा है. वह डेंजरस और कपटी हैं.” हालांकि इस अब तक राहुल गांधी की ओर से प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09