Britain PM
कुत्तों को लेकर लोगों पर आक्रमक हमले की घटनाएं काफी बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन(Britain PM )के प्रधानमंत्री ने सख्त एक्शन लेते हुए एक ऐसे कुत्ते की नस्ल पर प्रतिबंध लगा दिया है,जो बिहार खतरनाक माना जाता है।
किन कुत्तों पर बैन
दरअसल ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने अमेरिकन एक्सएल बुली नस्ल पर बैन लगा दिया है। उन्होंने कहा की अमेरिकन एक्सएल बुली डॉग्स हमारे समाज के लिए खतरा हैं, विशेष रूप से बच्चों के लिए. इस दौरान सुनक ने हाल में देश में कुत्तों के हमलों की कुछ वीडियो भी साझा करी
वीडियो करी शेयर
पीएम ऋषि सुनक ने वीडियो शेयर करते हुए कहा की यह कुछ मुट्ठीभर प्रशिक्षित कुत्तों का सवाल नहीं है. यह कुत्तों में दिखाई देने वाला एक तरह का बिहेवियर है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।पीएम ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की हमारी सरकार हमलों को रोकने के तरीके पर काम कर रही है। हाल ही में हुए हमले का जिक्र करते हुए पीएम बोले की अभी हाल ही में हमले के पीछे नस्ल को कानूनी रूप से परिभाषित करने के लिए काम करने का आदेश दिया गया है। ताकि इसे ताकि इसे प्रतिबंधित किया जा सके. सुनक ने कहा कि हम लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09