Vietnam Fire News
वियतनाम (Vietnam Fire News )शहर में 50 लोगों की हुई मौत। बता दें वियतनाम की राजधानी हनोई में आग की चपेट में आने से 50 लोगों की जान चली गई। वहीं 54 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
यह पढ़े: Ayodhya Temple रामजनंभूमि में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, देखें तस्वीर
आग लगने का कारण
समाचार एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार वियतनाम समाचार एजेंसी (VNA) ने बताया कि आग 13 सितंबर की रात को करीब 2 बजे लगी थी. आग नौ मंजिला इमारत में लगी थी. इस बिल्डिंग में करीब 150 लोग रहते थे। हालांकि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है। इस मामले की जांच पड़ताल में स्थानीय पुलिस प्रशासन जुट गया है। जल्द ही आग लगने के कारण की जानकारी सामने आएगी।
बच्चे भी थे मौजूद
आपको बता दें की इस मामले में अब तक मृतकों की सटीक संख्या की जानकारी सामने नहीं आई है। वियतनाम की राजधानी हनोई के इमारत में लगी आग में पीड़ितों में कई बच्चे भी शामिल हैं. वियतनाम के न्यूज़ चैनल पर हादसे की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा था कि कैसे घटनास्थल पर पानी से लैस फायर फाइटर इमारत की आग को बुझाने में लगे हुए हैं.
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09