Ayodhya Temple
श्री राम जन्मभूमि(Ayodhya Temple) में मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। इसी दौरान खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इस बात की जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए दी है।
यह भी पढ़े: Udaynidhi Statement नहीं रुक रहा सियासी बवाल! जूनियर स्टालिन के बयान पर भड़के संजय राउत बोले…
ट्विटर एक्स पर दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा की “श्री राम जन्मभूमि पर खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले। इनमें कई मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं।” इस संबंध में मंदिर की ओर से तस्वीरें भी साझा की गई है। आपको बता दें की फिलहाल राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूर्ण होने की ओर है।
एक साथ इतने लोग कर पाएंगे दर्शन
आपको बता दें की निर्माण कार्य पूर्ण होने पर 25,000 श्रद्धालु एक साथ मंदिर में भगवान श्री राम के दर्शन कर पाएंगे। बता दें शरधालुओं के लिए शौचालय, बिजली, पानी, लाकर और बैठने की समुचित व्यवस्था के लिए तीर्थयात्री सेवा केंद्र व चिकित्सालय का भी निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान किसी भी श्रद्धालुओं से किसी भी तरह का शुक्ल न तो मंदिर में दर्शन के लिए और आरती के लिए नहीं लिया जाएगा।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09