Udaynidhi Statement
उदयनिधि स्टालिन( Udaynidhi Statement) के बयान पर छिड़े सियासी हंगामे में अलग अलग राजनेता अपनी प्रतिक्रिया सामने रख रहे है। हालांकि कुछ नेता उनका समर्थन कर रहे है तो कुछ इसका विरोध करते हुए नजर आ रहे है। अब उनके इस बयान पर UBT नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान का विरोध किया है।
यह भी पढ़े: UPI Payments अब बोलकर कर पायेंगे पेमेंट, NPCI ने लॉन्च किए कई नए पेमेंट प्रोडक्ट्स- जानें खासियत
संजय राउत ने स्टालिन के बयान का किया विरोध
संजय राउत ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उदयनिधि के बयान का विरोध किया उन्होंने कहा की मैंने वह बयान सुना है.उदयनिधि स्टालिन एक मंत्री हैं और कोई भी उनके बयान का समर्थन नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा,”किसी को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए… यह डीएमके का विचार हो सकता है या उनका निजी विचार है। इस देश में लगभग 90 करोड़ हिंदू रहते हैं और अन्य धर्मों के लोग भी इस देश में रहते हैं…उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती है।
धर्म को लेकर की थी टिप्पणी
उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर अब तक कई नेता इसका विरोध कर चुके है। बीजेपी पार्टी उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर लगातार हमला करती हुई नजर आ रही है। अगर आपको अब तक नहीं पता की आखिर किस बयान को लेकर सियासी गलियारों में हंगामे की गूंज सुनाई दे रही है, तो बता दें की धर्म को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधी स्टालिन ने विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने अपने बयान में सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी से तुलना की थी। जिसके बाद से ही इस हंगामे की गूंज चारो और सुनाई दे रही है। कई नेता इस संबंध को लेकर विरोध करते जा रहे है।
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09