UPI Payments
देशभर में UPI पेमेंट UPI Payments का सिस्टम काफी तेजी से विस्तार हो रहा है। लोगों को एक दूसरे को पेमेंट करना अब और भी आसान इस सर्विस के कारण हो गया है। वहीं अब इस सर्विस में एक पड़ाव और जुड़ने जा रहा है। जिसके तहत मात्र बोलने पर भी किसी दूसरे व्यक्ति को पेमेंट कर पायेंगे।
पेमेंट करना होगा और भी आसान
बीते दिन बुधवार को NCPCI ने यूपीआई पर नए पेमेंट ऑप्शन पेश किए हैं। इन ऑप्शन में कंपनी ने लोगों की सुविधा को और भी शानदार करने के लिए वाइस फीचर को जोड़ा है। आपको बता दें की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के नए प्रोडक्ट्स पेश किए।
बोलकर करें पैसों का भुगतान
अब तक पेमेंट करने के लिए काफी प्रक्रिया से होकर के हमें गुजरना पड़ता है। लेकिन आपकी सुविधा को और भी सरल करने के लिए कंपनी ने वाइस फीचर को भी जोड़ा है। यानी अब सिर्फ आप केवल ‘ हेलो यूपीआई’ बोलकर ही पेमेंट का भुगतान कर पायेंगे इसका इस्तेमाल हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा में फिलहाल के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा लेकिन जल्द ही इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा इसी के साथ कंपनी ने कई अन्य प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया हैं।हालांकि जल्द ही इसे ऐप में पेश किया जाएगा।
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=S2JznS9sPd8FkaOG-rgUhQ&s=09