India vs Bharat
देशभर में इंडिया बनाम भारत (India vs Bharat) विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस सियासत भरे माहोल में भाजपा के नेता ने बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि इंडिया का नाम बदलकर ‘भारत’ कर दिया जाएगा और जिन लोगों को भी इससे समस्या है वो देश छोड़कर जा सकते हैं। भारत और इंडिया के नाम को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलेवार होती हुई नजर आ रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल से भाजपा नेता ने बड़ा बयान देकर एक बार फिर इस मुद्दे को हवा दी है।
INDIA VS Bharat Controversy
आपको बता दें कि भारत बनाम इंडिया के विवाद को लेकर एक बार फिर बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने विदेशियों की मूर्तियों को लेकर भी बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल में जब भी सत्ता में आएगी तो कोलकाता में विदेशियों की सभी मूर्तियों को हटा दिया जाएगा वहीं इसी के साथ पार्टी के ही अन्य वरिष्ठ नेता ने इस मामले का जिक्र करते हुए कहा कि एक ही देश के दो नाम नहीं हो सकते यह वक्त नाम बदलने का एक दम सही समय है।
यह भी पढ़े: Heavy Rain In UP भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में इन स्कूलों में अवकाश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भाजपा कर रही है ध्यान भटकाने का मुद्दा
लगातार विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार पर हमला किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस मामले में अब के प्रवक्ता शांतनु सेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) से डरी हुई है।हालांकि सरकार की ओर से आधिकारीक तौर पर नाम बदलने को लेकर स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन G-20 समिट के दौरान केंद्र सरकार की ओर से इस मामले को लेकर कई संकेत भी सामने आ चुके है। ऐसे में यह सवाल लगातार सामने आ रहा है कि क्या सरकार इंडिया का नाम बदलेगी या फिर नहीं
Follow Us On: