Heavy Rain In UP
खराब मौसम और भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश (Heavy Rain In UP) वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस ऐलान को मौसम विभाग की ओर से आज यानी 11 सितंबर को जारी किया गया है। इस संबंध में सभी स्कूलों ने भी बच्चों की छुट्टी रखने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को स्कूल में भेजने से पहले इस खबर पर एक बार नजर जरुर डालें
प्रशासन की ओर से आदेश
भारी बारिश और खराब मौसम के चलते ‘मौसम विभाग की ओर से जारी आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी और पिछले कई घंटों से लखनऊ के खराब मौसम के मद्देनजर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्डों के कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों के लिए आज दिनांक 11 सितंबर 2023 (सोमवार) को अवकाश का ऐलान कर दिया है। इस आदेश का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़े:I.N.D.I.A Alliance G-20 में रात्रिभोज में शामिल होने पर ममता बनेर्जी से कांग्रेस क्यूं है नाराज?
मौसम विभाग ने दी जानकारी
बारिश को लेकर के मौसम विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई कि लोगों को 12 सितंबर तक ऐसे मौसम का सामना करना पड़ सकता है। पिछले हफ्ते लोगों को चिलचिलाती हुई गर्मी का सामना करना पड़ा था। लेकिन कुछ समय के बाद से ही मौसम ने अपना रुख बदल लिया और लोगों को बड़ती हुई गर्मी से भी राहत देखने को मिली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में शनिवार रात, रविवार और सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा
बारिश के कारण अलर्ट जारी
आपको बता दें कि इस मामले में बारिश को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कई इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में यदि आप अपने घरों से निकल कर कहीं जाने का मन बना रहे है तो इस जानकारी को जान ना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बता देंं कि विभाग की ओर से इटावा, औरैया, गोंडा, कन्नौज, अयोध्या और बस्ती में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट है। इसके अलावा यूपी के करीब 35 जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Follow Us On: