Delhi Crackers Ban
प्रदूषण को लेकर दिवाली (Delhi Crackers Ban) आने से पूर्व ही सक्रिय हो चुकी है। आपको बता दें कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजधानी दिल्ली में इस बार भी पटाखों पर बैन रहने वाला है।दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को ये निर्देश जारी किया है।
कई सालों से दिल्ली में पटाखें बैन
राजधानी दिल्ली में कई सालों से पटाखों पर प्रदूषण के कारण बैन लगा हुआ है। वहीं दिवाली काफी नजदीग होने के पूर्व ही सरकार ने इस संबंध में फैसला लेना शुरु कर दिया है। इस मामले में सरकार ने पड़ोसी राज्यों से भी इस बात की अपील की है, कि पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी जाए सरकार ने इस निर्देश को जारी कर कहा कि सर्दियों में प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया। दिल्ली पुलिस को सरकार की ओर से किसी भी व्यक्ति को पटाखे विक्रय करने के लिए लाइसेंस ना देने का निर्देश जारी किया है।
यह भी पढ़े:Udhayanidhi Stalin एक बार फिर उदयनिधि ने दिया विवादित बयान! भाजपा को बताया जहरीला सांप
बिक्री और निर्माण पर लगेगी रोक
आपको बता दें कि ना सिर्फ पटाखें बेचने पर बल्कि सरकार की ओर से पटाखों के निर्माण पर भी रोक लगा दी गई है। यदि आप नियमों का पालन नहीं करते है, तो जारी हुए निर्देश के तहत उचित नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी पर्यावरण मंत्री ने पटाखों को लेकर निर्देश जारी किया है। उन्होने कहा कि हम सभी जानते हैं कि सर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शहर में सभी प्रकार के पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया है। हालांकि इस से पहले भी कई सालों से दिल्ली में पटाखों को बैन किया हुआ है।
Follow Us On: