Udhayanidhi Stalin
सनातन धर्म पर छिड़े विवाद पर फसे तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिथि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने एक बार फिर विवादों में नजर आ रहे है। वहीं एक बार फिर भाजपा सरकार को लेकर विवादित बयान दे डाला है।उन्होंने बीजेपी की तुलना एक जहरीले सांप से की है और कहा है कि इसे तमिलनाडु से बाहर भगाने की जरूरत है। उनके द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर एक बार फिर विवाद की सुगबुगाहट आ रही है।
पारिवारिक समारोह में दिया विवादित बयान
आपको बता दें कुड्डालोर जिले के नेवेली में डीएमके विधायक सभा राजेंद्रन की पारिवारिक शादी में शामिल होने (Udhayanidhi Stalin) यहां पहुंचे थे। इसी शादी में पहुंचे लोगों को संबोधित करते समय भाजपा सरकार पर हमला बोला है।उदयनिधि ने एआईएडीएमक की तुलना उस कचरे के टीले से की, जो सांपों को आश्रय देने का काम करता है. उन्होंने कहा कि राज्य से इस कचरे को भी साफ करना होगा.
यह भी पढ़े:Spark 100 Pro Moon Explorer कम कीमत के साथ-साथ इन खूबियों से लैस
एक बार फिर स्टालिन का विवादित बयान
उदयनिधि ने विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘कचरे से निकलकर रेंगते हुए सांप हमारे घर में घुस जाता है. अगर हमें सांप को खत्म करना है, तो हमें सुनिश्चित करना होगा कि कचरा भी नहीं रहे. इसलिए लोगों को 2024 में तमिलनाडु से बीजेपी और एआईएडीएमके को हटाने के लिए तैयार रहना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘हमने 2021 के विधानसभा चुनावों में गुलामों की पैकिंग करवाई. अब हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके मालिकों को घर भेजना चाहिए.’
सनातन धर्म को लेकर दिया था बयान
बीते कुछ दिन पहले ही उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगु मलेरिया जैसी बिमारी से करते हुए विवादित बयान दे डाला था। इस संबंध में उनकी और से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मच्छर मारने वाली कॉइल की तस्वीर को साझा किया है। यह तस्वीर उनके सनातन धर्म पर किए गए बयान की ओर इशारा कर रही है। सनातन धर्म को लेकर उन्होने कहा कि ‘कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है, उन्हें सिर्फ खत्म किया जा सकता है. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते हैं. हमें इसे मिटाना होगा. ठीक ऐसे ही हमें सनातन को भी मिटाने की जरूरत है.’
Follow Us On: