Morocco Earthquake
मोरक्को में भूकंप (Morocco Earthquake) के चलते बीती रात 8 सितंबर को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के चलते कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई। इस भयावह स्तिथि से लोग काफी डर चुके है। देश के पीएम ने भी इस भुकंप को लेकर दुख जताया है।
पीएम ने जताया दुख
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरक्कों में आए भुकंप पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि “मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं.” आगे अपनी बात में पीएम ने लिखा कि “उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए उन्होंने कहा, भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.”
यह भी पढ़े;Chandrababu Naidu कौशल विकास घोटाले में गिरफ्तार हुए पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, जानें क्या है मामला
6.8 तीव्रता से आया भुकंप
आपको बता दें कि इस भुकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता 6.8 रही, जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है। बाताया जा है कि इस भुकंप में अब तक 296 लोगों की मौत हो गई है। जिसके कारण भारी और बड़ा नुकसान हुआ है। इस बात की पुष्टि मोरक्को के आंतरिक मंत्रालय द्वारा की गई है।
इस समय आया था भुकंप
भुकंप के समय की बात की जाए तो बता दें कि बाताया जा रहा है। 8 सितंबर देर रात 11 बजकर 11 मिनट पर भुकंप के झटके महसूस हुए लोगों ने कई सेकेंड तक इन झटकों को महसूस किया है। वहीं मोरक्को के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी और चेतावनी नेटवर्क ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7 मापी, जबकि अमेरिकी एजेंसी ने भूकंप के 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता के झटके की सूचना दी। इस भुकंप में हुए नुक्सान की वीडियो कुछ लोगों ने अपने सोश मीडिया पर साझा करी है। साथ ही आपको बता दें कि इस भारी नुकसान में कुछ इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं और ऐतिहासिक इमारतों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गई है।
Follow Us On: