Chandrababu Naidu Arrested
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Chandrababu Naidu ) को आज यानी शनिवार को CID द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआईडी ने उन्हे शनिवार की सुबह नंद्याल से गिरफ्तार किया है। हालांकि उनपर 350 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआरपीसी की धारा 50(1)(2) के तहत चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी की गई है।
कौशल विकास घोटाले के आरोप में गिरफ्तारी
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू को कौशल विकास घोटाले में शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन आखिर यह घोटाला है? बता दें कि मुख्यमत्री चंद्रबाबू ने अपने कार्यकाल में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 3300 करोड़ रुपये खर्च होने थे। इस योजना के तहत सरकार ने सभी जिम्मा एक कंपनी यानी Siemens को दिया था। चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने कैबिनेट में बताया कि योजना के तहत राज्य सरकार कुल खर्च का 10 प्रतिशत यानी कि 370 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं बाकी का 90 प्रतिशत खर्च कौशल विकास प्रशिक्षण देने वाली कंपनी सीमेन्स द्वारा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: Wagh Nakh जल्द भारत वापस आएगा वाघ नख, इसी से मारा गया था अफजल खान
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री पर यह आरोप है कि शैल कंपनियां बनाकर उन्हें पैसे ट्रांसफर करने से संबंधित दस्तावेज भी नष्ट कर दिए गए। हालांकि ईडी अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस मामले में कुछ ही महीने पहले ईडी ने आरोपी कंपनी डिजाइनटेक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की 31 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति भी अटैच की थी। इसी कंपनी के द्वारा फर्जी इन वॉयस को भी बनाया गया था। वहीं ईडी जांच पड़ताल में मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल भी खोज कर रही है। वहीं आपको बता दें कि डी ने इस मामले में सीमेन्स कंपनी के पूर्व एमडी सोम्याद्री शेखर बोस, डिजाइनटेक कंपनी के एमडी विकास विनायक खानवेलकर, पीवीएसपी आईटी स्किल्स प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और स्किलर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मुकुल चंद्र अग्रवाल, सीए सुरेश गोयल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Follow Us On: