Bihar
अब तक सनातन धर्म को लेकर राजनीति की जानकारी सामने आ रही थी। लेकिन अब सनातन धर्म के रीती रिवाज को भी घेरा जा रहा है। मसलन
टीका और रुद्राक्ष की माला को लेकर राजनेताओं ने राजनीति करने की शुरुआत कर दी है। अब तक तमिल नाडू से सनातन धर्म पर प्रहार की गूंज सुनाई दे रह थी। लेकिन अब बिहार (Bihar )के आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दे डाला है।
RJD प्रदेश अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान
आपको बता दें कि जगदानंद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जो लोग आज भगवान राम की परछाई में देश में राजनीति कर रहे हैं और बड़ा बड़ा टीका लगाते हैं, रुद्राक्ष पहनते हैं. उनको ठीक से देवी पुराण और रामायण याद नहीं होगा. सिर्फ भगवान राम की छाया में इस देश में राजनीति कर रहे हैं। अपने इस बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़े:Bihar में तूफान से पलटी नाव हुआ बड़ा हादसा, 5 लोगों की हुई मौत
भाजपा तोड़ने का काम करती है
भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होने कहा कि ये लोग सिर्फ तोड़ने का काम करते हैं. ठीक से हिंदू धर्म को समझते भी नहीं हैं. धर्म पर विश्वास करना और राजनीति दोनों अलग-अलग चीजें हैं. हम धर्म पर विश्वास कर सकते हैं, लेकिन हम देश की जनता के प्रति कितने जवाबदेह हैं उसका भी आकलन देश और प्रदेश की जनता करेगी।
अहम मुद्दों को भटका रही है भाजपा
वहीं उन्होने आगे अपनी बात में कहा कि बीजेपी ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सत्ता हासिल की लेकिन नौ साल से इस पर कुछ नहीं बोल रही है. भगवान राम, राम मंदिर के निर्माण और कैसे देश में हिंदुत्व ताकत मजबूत हो सिर्फ इस पर बात करती रही है. सिर्फ धर्म पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. धर्म हर व्यक्ति का अपना अधिकार है. बहुत लोग हिंदू से मुस्लिम हो जाते हैं और मुस्लिम से हिंदू हो जाते हैं. उनका ये विशेषाधिकार है. भारत धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां सबको बराबर का सम्मान है।
Follow Us On: