Bihar News
बिहार(Bihar) के दरबंघा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में मिली जानकारी के अनुसार 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है।
कैसे हुआ हादसा
बात करे हादसे की तो आपको बता दें की कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत के झाझरा और गढेहपूरा के बीच शाहपुर चौर में कमला व जीवछ नदी का पानी फैला हुआ है। इस बीच तेज आंधी आई जिससे नाव असन्तुलित होकर पलट गई।
बताया जा रहा है की गांव के लोग नाव में सवार होकर के हटिया बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आंधी और तूफान के आ जाने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में बताया जा रहा है की सभी लोग पानी में डूब गए हालांकि कुछ लोग इस हादसे से बच निकले कई की इसी हादसे में मौत हुई। वहीं मृतकों में दो महिला और तीन बच्चे शामिल है। हालांकि कुछ के लापता होने की भी जानकारी सामने आ रही है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09