Santan Dharm Row
सनातन धर्म (Santan Dharm Row)को डेंगू मलेरिया से तुलना के बाद अब तक उदयनिधि को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब तमिल नाडू के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का इस मुद्दे को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उनके द्वारा दिए गए इस बयान में उन्होंने अपने बेटे के पक्ष में बात कहते हुए सफाई दी है।
मुख्यमंत्री ने दिया बयान
सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी के बाद मुद्दा काफी बढ़ता गया अब तक मुख्यमंत्री की ओर से अपने बेटे के बयान पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। अब उन्होंने बेटे का पक्ष रखते हुए बयान दिया हैं।उन्होंने कहा की उनके बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि ने सनातन सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त किए जो अनुसूचित जाति, जनजातियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव करते हैं, उनका किसी भी धर्म या धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.” उन्होंने आगे कहा की “बीजेपी समर्थक ताकतें दमनकारी सिद्धांतों के खिलाफ उनके रुख को बर्दाश्त करने में असमर्थ हैं और उन्होंने एक झूठी कहानी फैलाई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि “उदयनिधि ने सनातन विचारों वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया था.”
यह भी पढ़े: Sanatana Dharma Row पहले डेंगू मलेरिया अब इस नेता ने HIV से करी सनातन धर्म की तुलना
पीएम पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की “नेशनल मीडिया से ये सुनना निराशाजनक है कि पीएम ने उल्लेख किया कि उदयनिधि की टिप्पणियों को उनके मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान उचित प्रतिक्रिया की आवश्यकता है. किसी भी दावे या रिपोर्ट को सत्यापित करने के लिए प्रधानमंत्री के पास सभी संसाधनों तक पहुंच है. तो क्या प्रधानमंत्री उदयनिधि के बारे में फैलाए गए झूठ से अनजान होकर बोल रहे हैं, या वह जानबूझकर ऐसा करते हैं?”
अपने बयान पर उदयनिधि ने दी सफाई
हालांकि धर्म पर की गई टिप्पणी के बाद अपने बयान पर सफाई देते हुए उदयनिधि ने बड़ा बयान देते हुए कहा की उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है। वह किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09