Sanatana Dharma Row
धर्म को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला(Sanatana Dharma Row खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। तमिल नाडू से मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधी स्टालिन के बयान के बाद अब DMK के ए राजा सनातन धर्म का अपमान करते हुए इसकी HIV से तुलना की है।
पहले डेंगू मलेरिया अब HIV से करी तुलना
आपको बता दें की अब तक उदयनिधि स्टालिन ने धर्म पर टिप्पणी कर विवादित बयान दिया था। वहीं अब DMK के नेता ने भी सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना HIV से की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इस संबध में कहा की ‘सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है. यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है.’
यह भी पढ़े: Aditya L1 Video ISRO ने जारी करी पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें,वीडियो में देखें झलक
इस से पहले भी धर्म पर किया था वार
अब तक इस मामले में न सिर्फ इस नेता ने बल्कि मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने भी धर्म पर टिप्पणी कर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से ही कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी। वहीं अब एक बार फिर सनातन धर्म को निशाना बनाते हुए नेता ने HIV से तुलना की है। वहीं इसपर बीजेपी आईटी सेल ने उन पर तीखा प्रहार किया है।
अमित मालवीय ने किया ट्वीट
आपको बता दें इस मामले में अब बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस बयान को लेकर तीखा प्रहार किया है। अमित मालिवीय ने (पूर्व में ट्विटर) एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा की अब डीएमके सांसद ए राजा हिंदू धर्म को सामाजिक बुराई बता रहे हैं, ये उस धर्म के बारे में बोल रहे हैं जिस धर्म को इस देश की 80 प्रतिशत आबादी मानती है. यह कुछ और नहीं बल्कि एक धर्म के खिलाफ विशुद्ध हेट स्पीच है. कांग्रेस के I.N.D.I.A गठबंधन का यही असली चरित्र है. उनका मानना है कि हिंदू धर्म और उसको मानने वालों का अपमान करके वह चुनाव जीत सकते हैं.’
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09