Muzaffarnagar Viral Video
मुजफ्फरनगर से स्कूल (Muzaffarnagar Viral Video) में शिक्षिका द्वारा छात्र को पिटवाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि बीते कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि अब मामला शांत होता दिखाई दे ही रहा था। इसी दौरान महात्मा गांधी के पौते ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले के खिलाफ याचिका दायर की जिसके बाद से ही एक बार फिर मामले को हवा लगती दिखाई दे रही है। आइए विस्तार से जानते है कि क्या है पूरा मामला
क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते कुछ समय पहले ही मुजफ्फरनगर से स्कूली छात्र को उसी के सह विद्दार्थियों से पिटाई करवाने का मामला सामने आया था। इस मामले में किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद से ही यह मामला उजागर होना शुरु हुआ था। हालांकि मामला शांत होना शुरु हुआ ही था, लेकिन अब एक बार फिर मामला नए मोड़ के साथ उजागर होता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस मामले में महात्मा गांधी के पोते ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट से अपील करते हुए शिक्षिका के खिलाफ उचित एक्शन लिए जाने की मांग की वहीं अब तक जिला विभाग विभाग द्वारा इस मामले में स्कूल को बंद करवाने के आदेश भी दिए जा चुके है। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार स्कूल की मान्यता खत्म हो गई थी। जिसके कारण विभाग के ओर से स्कूल को बंद करने के सख्त आदेश दिए गए है। वहीं फिलहाल जो बच्चे पहले से ही इस स्कूल में शिक्षा गृहण कर रहें है, उन्हें किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन दिला दिया गया है।
Follow Us On: