India Name Change
इंडिया या फिर भारत (India Name Change) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होता नजर आ रहा है। अब इन बहस और तर्कों के बीच प्राइम मिनीस्टर ऑफ इंडिया प्राइम मिनीस्टर ऑफ भारत हो गया है। इसी के साथ प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया, भारत की राष्ट्रपति हो गईं हैं। हालांकि सरकार की ओर से इस नाम बदलने की ओर से आधिकारीक नहीं किया गया था। लेकिन अब सरकार ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस बात को बात को कोरी अफवाह करार दिया है।
यह भी पढ़े: INDIA Name Change: इंडिया या फिर भारत, क्या बदलेगा नाम? जानें पूरी डिटेल
बीजेपी का विपक्ष से सवाल
इस संबंध में भाजपा पार्टी ने विपक्ष से इस मुद्दे पर सवाल पूछा कि यदि इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाता है, तो इसमें परेशानी क्या है। वहीं नाम बदलने के ऊपर सरकार की ओर से जानकारी देते हुए केंद्रिय मंत्री कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘नाम बदलने की बात कोरी अफवाह है, संसद के विशेष सत्र में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. मैं भारत सरकार में मंत्री हूं और जी20 के लोगों में इंडिया और भारत दोनो लिखा हुआ है तो फिर बेवजह की अफवाह क्यों फैलाई जा रही है. ऐसी अफवाह कौन फैला रहा है। उन्होंने आगे कहा, कि ‘आखिर भारत शब्द से किसी को क्या दिक्कत हो सकती है, आखिर भारत शब्द से किसी को क्या दिक्कत है. यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है, उनके मन में भारत को लेकर विरोध है, शायद इसलिए ही जब वह विदेश जाते हैं तो वह वहां पर भारत की आलोचना करते हैं.’
क्या है मामला
आपको बता दें कि बीते दिन सोशल मीडिया पर सरकारी पत्र के वायरल होते ही इस मुद्दे ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया है। ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि आखिर उस पत्र में है क्या जिसके कारण सियासी गलियारों में हंगामने की गूंज सुनाई दे रही है, तो बता दें कि G-20 समिट में विदेशी मंत्री को आमंत्रण पत्र भेजा गया वहीं पत्र के ऊपर The President OF INDIA की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ था। जिसके बाद से ही यह बवाल सामने आ रहा है।
Follow Us On: