Om Prakash Rajbhar Statement
सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर( Om Prakash Rajbhar ) एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रहे है। अपने बयानों के चक्कर में अकसर राजभर सुर्खियों में ही नजर आते है। इस बार भी राजभर उनके द्वारा दिए हुए बयान के चलते सुर्खियों में दिखाई दे रहे है। उनके इसी बयान के चलते उत्तर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है।उन्होने दावा करते हुए कहा है कि सपा पार्टी के शिवपाल यादव सपा को छोड़ भाजपा को जवाइन करने का मन बना रहे है।
समाजवादी पार्टी पर राजभर ने साधा निशाना
आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने सपा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 बार कहा कि इधर आ जाओ, तो उन्होंने इसका इशारा किया है कि वो जल्द आएंगे। इसी के चलते सपा के राष्ट्रिय महासचिव शिवपाल यादव पार्टी का दामने छड़ने की बात राजभर ने कर डाली है। साध ही साथ सपा पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़े-Rajasthan Viral Video वायरल वीडियो मामले में सियासत तेज, भाजपा ने कांग्रेस पर किया प्रहार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर साधा निशाना
राजभर ने इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “विधानसभा में सीएम योगी ने 27 बार शिवपाल जी से कहा कि अभी वक्त है उधर से इधर आ जाओ, तो वो हमारी तरफ इशारा किए तो मैं भी इशारा किया तो उन्होंने कहा कि घबराओं नहीं जल्द ही आ जाउंगा. इस बात को उन्होंने स्वीकार भी किया हैं. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को भी मजबूर किया कि वो एसी से बाहर निकलकर उपचुनाव में आए. जिस शिवपाल यादव को 22 के चुनाव में जहां सरकार बनाने की बात थी एक भी सभा में नहीं भेजा, आज हमने उन्हें इतना मजबूर कर दिया है कि शिवपाल जी को गांव-गांव भटकने के लिए भेजा गया है कि जाओ वहां ओम प्रकाश राजभर है हालत खराब है।
राजभर के बयान पर सियासत तेज
ओपी राजभर के इस बयान से उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल दिखाई दे रही है। उन्होने अपने बयान के दौरान शिवपाल यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। राजभर ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव भाजपा पार्टी ज्वाइन कर लेंगे ये बड़ा मामला होगा, जो महाराष्ट्र में हुआ वो घटना यूपी में होने जा रही है. “
Follow Us On: