राजस्थान से महिला को निरवस्त्र करा कर गांव में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Rajasthan Viral Video ) हो रहा है। अब इस मामले ने नया रुख पकड़ते हुए सियासी मोड़ लेना शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि बिहार से भाजपा पार्टी ने जपा ने राजस्थान में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों के महागठबंधन पर हमला बोला है।
इस मामले के वायरल होते ही हर कई सक्रिय नजर आ रहा है फिर वो चाहे प्रदेश की सरकार हो या फिर मामले से जुड़े सभी अधिकारी लेकिन ऐसे में बिहार भाजपा ने विपक्षी महागठबंधन को आड़े लेते हुए उनपर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि क्या कांग्रेस और महागठबंधन राजस्थान में एक गर्भवती महिला को निर्वस्त्र किए जाने की घटना पर कुछ बोलेंगे? काफी समय से विपक्ष की कांग्रेस सरकार मणिपुर हिंसा के दौरान ऐसी घटना को लेकर सरकार को घेरती हुई नजर आई थी। लेकिन इस बार फिर वैसी ही घटना को अंजाम दिया गया है। इस बार सरकार और प्रदेश दोनो ही अलग है। जिसके कारण मामले ने सियासीमोड़ लेना शुरु कर दिया है।
ट्वीट किया वीडियो
आपको बता दें कि पार्टी ने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारीक ट्वीटर अकाउंट से साझा करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार से कुछ सवाल किए है। उन्होने पोस्ट पर कहा कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन वाले, क्या राजस्थान में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना पर ‘चूं’ भी करेंगे? अपनी बात में उन्होने कहा कि आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करने की घटना बर्बरता का अति है। विश्वभर की घटनाओं पर झट से पत्री लिखने वाली जदयू-राजद और कांग्रेस की हमजोली, क्या राजस्थान और बिहार की महिलाओं को महिला में गिनती नहीं करती? भाजपा ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा है कि अगर मानवता का अंश मात्र भी बचा है तो तुरंत इस घटना पर दो टूक में जवाब दें। नहीं तो इंसानियत भी धिक्कारेगी।