Kaushal Kishor News
लखनऊ में केंद्रिय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishor News) के घर में हुई हत्या के बाद से ही एक बार फिर मंत्री जी सुर्खियों में है। आपको बता दें कि अब इस मामले में कई बड़े खुलासे सामने आ रहे है। आपको बता दें कि पुलिस ने उनके बेटे विकास किशोर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस ने विकास के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मंत्री जी के बेटे विकास किशोर ने की हत्या?
आपको बता दें कि इस वारदात के दौरान मंत्री जी के बेटे मौके पर मौजूद नहीं थे, ऐसे में ये सवाल सामने आता है तो फिर पुलिस ने उनके बेटे के खिलाफ मामला क्यूं दर्ज कराया है। जानकारी के लिए बता दें कि विकास किशोर पर अपने लाइसेंसी असलहे को लापरवाही से रखने का मामला दर्ज किया गया है. उनके आवास पर हुई विनय श्रीवास्तव की हत्या में विकास किशोर की ही पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। जिसके कारण उनके खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े- Whatsapp Update जल्द होगा ऐप के इंटरफेस में होगा बदलाव, कंपनी ने दी जानकारी
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं अब तक इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है. इनके नाम अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम उर्फ़ बाबा हैं. इन तीनों से पूछताछ की जा रही है। अपने दोस्ट की हत्या पर विकास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो उनके परिवार के सदस्य की तरह है। साथ ही पुलिस को जानकारी देते हुए इस बात का भी दावा किया कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद नहीं था।गुरुवार शाम को ही 4.50 बजे की फ्लाइट से अपनी बीमार मां को देखने के लिए दिल्ली रवाना हो गया था. उन्होंने पुलिस से इस पूरे मामले की जांच की मांग की ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके.
Follow Us On: