Asia Cup 2023 IND vs PAK
देशभर में भारत और पाकिस्तान (Asia Cup 2023 IND vs PAK) के मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोगों में इन दोनो के मैच का उत्साह काफी देखने को मिलता है। करीब 37 साल पहले शारजाह के शानदार मैदान में पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज जावेद मियांदाद द्वारा चेतन शर्मा की मैच की आखिरी गेंद पर लगाया गया सिक्स आज भी हर किसी को याद है। लेकिन इस मैच में एक खतरा मंडरा रहा है जिसे लेकर लोगों में जोश के साथ-साथ तनाव भी देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े-Aditya L1Mission क्या है Aditya L1मिशन, आज होगा लॉन्च
मैच से पहले होगी बरसात
इस मैच को देखने के लिए जितना उत्साह लोगों में है उतना ही तनाव दिखाई दे रहा है। ऐसा इसलिए क्यूंकी वक्त गुजरने के साथ ही कैंडी के आसमान में बादल और ज्यादा घने होते जा रहे हैं. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान का मैच घुलने की आशंका भी बढ़ती जा रही है। हालांकि उसके मैच की शुरुआत आज दोपहर 3 बजे से होने वाली है। बारिश की आशंका की बात की जाए तो आपको बता दें कि 91 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई जा रही है। सिर्फ और सिर्फ 6 से 9 बजे तक का ऐसा ही समय है, जब बारिश होने की आशंका नहीं जताई जा रही है।
पाकिस्तान के पास था मेजबानी का अधिकार
इस बात को तो सभी जानते ही होंगे की पाकिस्तान के पास मैच की मेजबानी का अधिकार था। लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इंकार पर मैच को श्रीलंका में आयोजित किया गया है। इसी कारण अब श्रीलंका के पास भी मेजबानी का अधिकार है। लेकिन बारिश की आशंका ने इस फैसले पर एक अंकुश लगा दिया है, कि क्या कही किसी गलत फैसला तो नहीं लिया गया या फिर श्रीलंका में मैच खेलना सही फैसला होने वाला है।
Follow Us On: