Seema Haider
पाकिस्तान से भारत की सीमा लांघती हुई आई सीमा हैदर (Seema Haider) का नाम अब तक सुर्खियों में छाया हुआ है। सीमा हैदर को लेकर ताजा मामला सामने आया है। अब तक आपने सीमा हैदर पर बनी फिल्म और उसे नौकरी मिलने की जानाकारी को तो सुना ही होगा। लेकिन अब ऐसी बातें सामने आ रही है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि सीमा हैदर को बिग बॉस 17 और कपिल शर्मा शो से बुलावा आया है। अब इसे लेकर सीमा हैदर ने वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया साझा की है।
सीमा ने जारी करी वीडियो
आपको बता दें कि इस मामले में अब सीमा हैदर की ओर से वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी गई है।उन्होने कहा कि उन्हें इन दोनो ही शो में शामिल होने का ऑफर तो आया है, लेकिन वह अभी किसी भी शो का हिस्सा बन ने में दिलचस्पी नहीं रखती अपनी बात में सीमा ने आगे कहा कि हां यदि भवीष्य में ऐसा ही कुछ ऑफर अगर उन्हें मिलता है तो तभी वह उसे जरुर स्वीकार करेंगी
यह भी पढ़े- One Nation One Election क्या है? क्या होंगे इस विधेयक के फायदे और नुकसान
पहले फिल्म अब शो से आया ऑफर
अब तक सीमा हैदर को लेकर कई बड़ी जानकारियां सामने आ चुकी है। कभी उनपर बनी फिल्म को लेकर तो कभी राजनीति में कदम रखने के ऊपर उनका नाम सुर्खियों में शुमार है। वहीं कपिल शर्मा शो और बिग बॉस सीजन 17 से भी उनके शामिल होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि अब तक इनमें से किसी में भी उन्होने हिस्सा नहीं लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया को सामने रखा था। आपको बता दें कि उनपर बन रही फिल्म को जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश कर दिया जाने वाला है।
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09