I.N.D.I.A alliance
महाराष्ट्र में चल रही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A alliance की तीसरी बैठक चल रही है। वहीं आज दूसरे ही दिन इस बैठक में कई नेता शामिल हुए लेकिन इस बैठक में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की उपस्तिथी से बवाल नजर आ रहा है। कांग्रेस उनकी मौजूदगी से नाखुश नजर आ रही है।
कांग्रेस जता रही नाराजगी
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की उपस्तिथी से कांग्रेस सरकार ने नाराजगी जताई है। आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इससे खासा नाराज दिखे। उन्होंने ग्रुप फोटो खिंचवाने से पहले इसकी शिकायत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की। बता दें कि इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में कुछ नेता कपिल सिब्बल की साइड भी नजर आएं बता दें कि उनकी मौजूदगी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सिब्बल के आने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, जिसके बाद ही सिब्बल को फोटो सेशन का हिस्सा बनाया गया।
यह भी पढ़े-Nehru Memorial के बदले नाम पर राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, PM संग्रहालय होगा नया नाम
नहीं किया गया था आमंत्रित
हालांकि बताया जा रहा है कि इस बैठक में कपिल सिब्बल को आमंत्रित नहीं किया गया था। बावजूद इसके उनकी मौजूदगी से पार्टी में थोड़ी असहजता देखने को मिली विपक्षी गठबंधन की आज तीसरी बैठक का दूसरा दिन है। वहीं इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी, आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हुए. इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई (एमएल) दीपांकर भट्टाचार्य, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरएलडी के जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल हुए थे। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार पार्टी का लोगो अगली बैठक में पेश करने का एलान कर दिया गया है।
Follow Us On: