I.N.D.I.A Alliance meet
मोदी सरकार को सत्ता की कुर्सी से हटाने की रणनीति में पार्टियां जुटी हुई है। आज विपक्षी गठबंधन यानी (I.N.D.I.A Alliance) मुंबई में बैठक करने वाली है। इस बैठक पर केंद्र सरकार के साथ साथ लोगों की भी नजरें टिकी हुई है। इस बैठक में इस बात का फैसला होने वाला है की आखिर आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम पद की दावेदारी के लिए कौन आगे आने वाला है। विपक्षी गठबंधन की यह आज तीसरी बैठक होने वाली है, जिसे लेकर कहा जा रहा है की इस बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिए जा सकते है।
क्या कुछ होगा बैठक में कुछ
इस बैठक पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार के बैठक 2 दिनों तक चलने वाली है। साथ ही इस दौरान कई अहम फैसले जैसे पार्टी के झंडा क्या होना चाहिए, साथ ही कहा जा रहा है की विपक्षी गठबंधन वाली पार्टी में और भी दल जैसे अकाली दल और INLD के शामिल होने की कई बड़ी जानकारियां सामने आ रही है।
यह भी पढ़िए: Gruha Lakshmi Yojana कर्नाटक सरकार की ओर से रक्षा बंधन पर महिलाओं को बड़ा तौफा, प्रति माह मिलेंगे 2000
इस बार की बैठक में कांग्रेस पार्टी से सोनिया गांधी के भी शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है। इसी के साथ पार्टियां इस बात का फैसला कर सकती है की आखिर कौनसा चेहरा आगामी चुनाव के लिए पीएम पद के लिए आगे रहने वाला है। पिछली बार की बैठक पर गौर किया जाए तो पुणे के बाद मुंबई में उद्धव ठाकरे इसकी मेजबानी करने वाली है। वहीं इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिले इसपर भी आज विचार किया जा सकता है।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL