Gruha Lakshmi Yojana
देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व पर सरकार की ओर से बहनों को सुगम तौहफे के रूप में शानदार सुविधाएं दी जा रही है। इस संबंध में योगी सरकार ने प्रदेश की बहनों को फ्री बस सेवा रक्षा बंधन के दिन के लिए दी थी। इसी के साथ अब कर्नाटक की सरकार ने भी महिलाओं को सशक्त बनाने और जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए रक्षाबंधन के मौके पर गृह लक्ष्मी योजना(Gruha Lakshmi Yojana)की शुरुआत की. इस योजना की शुरुआत बुधवार 30 अगस्त को मैसुरू शहर में की गई
यह भी पढ़िए: Arvind Kejriwal बन सकते है पीएम पद के उम्मीदवार, आप प्रवक्ता INDIA’ गठबंधन की बैठक से पहले बोली यह बात
क्या है गृह लक्ष्मी योजना
आपको बता दें की इस योजना के तहत सरकार द्वारा महिलाओं को प्रति माह 2000 रुपए की राशि दी जाएगी इस योजना का आगाज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया वहीं हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान इस योजना को लाने का वादा कांग्रेस पार्टी ने किया था। जिसे वह अब पूरा करती हुई नजर आराही है। योजना के तहत राहुल गांधी ने आज पात्र महिलाओं के बैंक खाते में डाइरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पैसे भेजकर इसकी शुरुआत की.
महिलाओं को मिलेगा लाभ
पार्टी द्वारा लाई गई इस योजना के तहत उन परिवारों को वित्तीय सहायता मिलेगी, जिनकी मुखिया महिला हैं. इस योजना से राज्य की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद की जा रही है।
यह महिला ले पाएंगी योजना का लाभ
महिलाओं को योजना का लाभ उठाने के लिए जो अंत्योदय (Antyodaya), बिलो पोवर्टी लाइन (BPL) और एबव पोवर्टी लाइन (APL) राशन कार्डों में परिवार की मुखिया के रूप में दर्ज हैं।उन्हे इस योजना का लाभ बेहद आसानी से मिलने वाला है।वहीं जानकारी के लिए बता दें की प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को ही इस योजना का लाभ मिलने वाला है। अगर आप किसी सरकारी दफ्तर में कार्यरत है, साथ ही अगर आपके पति टैक्स का भुगतान करते है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL