Arvind Kejriwal
पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता की कुर्सी से हटाने के लिए विपक्ष ने गठबंधित पार्टी तो बना ली है। लेकिन अब आगामी लोकसभा चुनाव में किस चेहरे को पार्टी आगे करने वाली है,यह अब तक पार्टी द्वारा तय नहीं किया गया है। हालांकि आप आदमी प्रवक्ता ने पीएम चेहरे के रूप में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को देखने की बात की है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान आप पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें। वहीं अपनी बात में आगे कहा की इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है. मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ़्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ़्त बस यात्रा, बुज़ुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थ यात्रा, फिर भी सरप्लस बजट पेश किया गया है.”
बेबाकी से उठते सभी मुद्दे
अरविंद केजरीवाल के बारे में बात करते हुए प्रियंका कक्कड़ ने कहा की अरविंद केजरीवाल लगातार लोगों के मुद्दे उठाते हैं और प्रधानमंत्री मोदी के आगे चैलेंजर के रूप में उभरे हैं. चाहे वो उनकी डिग्री का मामला हो या कुछ और, अरविंद केजरीवाल मुखर होकर बात रखते हैं।
यह भी पढ़िए: Jyoti And Alok Maurya Case में आया नया मोड़, पत्नी को तलाक देकर मनीष से शादी करवाने पर आलोक राजी?
पीएम का किया जिक्र
मौजूदा पीएम को लेकर उन्होंने बड़ी बात कह डाली उन्होंने कहा की पीएम के पास इकोनॉमिक यानी आर्थिक विजन नहीं है। यहां मैन्युफैक्चरिंग माइनस में चली गई है. अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत इंडिया मैन्युफैक्चरिंग हब होगा. लाइसेंस राज खत्म होगा. व्यापारियों के लिए बिजनेस करने के अच्छे मौके होंगे. शिक्षा इतनी अच्छी होगी कि बच्चे आविष्कार करने के बारे में सोचेंगे. विदेशों से लोग डॉलर खर्च करके भारत में पढ़ने आएंगे. हम एक ऐसा इंडिया चाहते हैं.”
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL