India China Border Dispute
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन(China) के नए नक्शे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं वर्षों से कह रहा हूं कि पीएम ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है. पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है।
यह भी पढ़िए: LPG Cylinder Price इतने रुपए हो सकता है सिलेंडर सस्ता,जानें कितनी होगी घरेलू सिलेंडर की नई कीमत
राहुल गांधी ने दिया बयान
बता दें की समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा की “मैप की बात बड़ी गंभीर है, लेकिन इन्होंने (चीन) जमीन तो ले ही ली है. उस बारे में भी प्रधानमंत्री को कुछ कहना चाहिए.”
हाल ही में चीन ने एक नया नक्शा जारी किया है।अब इसमें अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया है। भारत ने इसी नक्शे को लेकर आपत्ति जताई है।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL