LPG Cylinder Price
बढ़ती हुई महंगाई का असर हम सभी की जेब पर पढ़ता हुआ नजर आता है। लेकिन इस बढ़ती हुई महंगाई से लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल LPG Cylinder Price) में 200 रुपये तक की कटौती करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है की इस रक्षा बंधन आमजन लोगों को सिलेंडर के बढ़ते हुए दामों से छुटकारा मिल सकता है।
यह भी पढ़िए: Mamta Banerjee का बयान एक बार फिर वायरल, राकेश रोशन के बाद इंदिरा गांधी को भेजा चांद पर
किन्हें मिलेगा लाभ
मिली जानकारी के अनुसार ये फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा। वहीं बता दें की अगस्त महीने की पहली तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी. वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये ऐसे में पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा हर महीने सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिलते है। वहीं ऐसे में बताया जा रहा है की इस बार 200 rs की कम कीमत के साथ सिलेंडर को पेश किया जा सकता है।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook:https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL