Mamta Banerjee
चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर देशभर में खुशियों की लहर दिखाई दी थी।इस मौके Mamta Banerjee पर राजनेताओं ने भी खुशी जाहिर करते हुए लोगों को संबोधित किया लेकिन इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना सहनी पड़ रही है,क्यों आइए जानते है।
यह भी पढ़िए: Imran Khan को मिली बड़ी राहत,जेल से हुए रिहा, इस मामले में मिली थी सजा
इस कारण हुई आलोचनाओं का शिकार
आपको बता दें की चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर ममता बैनर्जी की जुबान ऐसी फिसली की उन्हे आलोचना का शिकार होना पड़ा दरअसल अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय ‘राकेश शर्मा’ को गलती से ‘राकेश रोशन’ कह गईं थी। हालांकि उनके द्वारा की गई गलती को उन्होंने एक बार फिर दोहरा दिया है।
इस बार की गई गलती के बाद एक बार फिर उनका मजाक बनता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा है कि ‘इंदिरा गांधी चांद पर गईं!’तो उन्होंने राकेश से पूछा वहां से हिंदुस्तान कैसा दिखता है। इसके जवाब में राकेश ने कहा कि ‘सारे जहां से अच्छा।’ अब सोशल मीडिया की गलियों में उनका यह बयान काफी वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL