Raksha Bandhan 2023
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023)के त्योहार पर बहनों को बड़ी सौगात मिलने वाली है।रक्षा बंधन पर्व पर 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ये सुविधा प्रदेश के प्रमुख शहरों में महिलाओं को दी जाएगी, इसके तहत महिलाएं नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगीं
यह भी पढ़िए: Jyoti And alok maurya के केस में आया नया मोड़, आलोक मौर्य ने लिए सभी आरोप वापिस
इन शहरों में मिलेगी बस सेवा
इस फ्री बस सेवा की बात की जाए तो आपको बता दें की यूपी के 14 प्रमुख शहरों में नगरीय बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इनमे लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा एवं मथुरा-वृन्दावन. जैसे शहर मौजूद रहने वाले है। एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में रक्षाबन्धन पर्व महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
वहीं इस आदेश के बाद रक्षाबंधन पर बहने अपने भाइयों के घर पर इस निशुल्क बस सेवा का लाभ उठा कर आसानी से भाइयों के घर जा सकती है। इस से पहले भी रक्षा बंधन जैसे त्योहारों पर सरकार द्वारा बहनों को ऐसे तौफे दिए जाते है।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL