Jyoti And alok maurya case update:
उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य( Jyoti and alok maury)के केस में एक नया मोड़ सामने आया है। आपको बता दें की अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर आलोक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को आलोक ने वापस ले लिया है।
अचानक लिया फैसला
कुछ समय पहले तक आलोक मौर्य (Jyoti and Alok maurya)का नाम सभी की जुबान पर रट्ट चुका था। ऐसा इसलिए क्योंकि खुदको इंसाफ दिलाने के लिए आलोक सोशल मीडिया पर चीख चीख कर मदद की गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन उसके द्वारा लिया गया अब यह नया फैसला उनके समर्थन में जिन लोगों ने साथ दिया उन सभी को हैरान कर डाला है।
यह भी पढ़िए: UP News: कैबिनेट मंत्री के रेलवे स्टेशन में कार लेजाने के बाद,बीजेपी सांसद ने प्लेटफार्म पर ही जानता को किया संबोधित
आलोक द्वारा अचानक लिए गए फैसले से हर कोई हैरान है और यही सवाल कर रहा है की आखिर क्यूं आलोक ने सभी आरोपों को वापसी ले लिया है। हालांकि सभी आरोपों को वापस लेने के बाद इस बात को तो साफ कर ही दिया है की उनका यह केस कोर्ट में चलने वाला है। कोर्ट इस मामले में जो भी फैसला लेगी वो उन्हें मान्य होगा
नहीं दिया कोई जवाब
इस मामले में आलोक से सवाल किए गए की आखिर वो अचानक अपने सभी आरोपों को वापसी क्यों लेना चाहते है, तो उनकी और से स्पष्ट तौर पर कुछ भी साफ नहीं किया गया लेकिन उनकी और से इसपर कहा गया की मैं जो कुछ भी कर रहा हूं सोच समझ कर ही कर रहा हूं। इसी के साथ लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी सभी शिकायतों को वापस ले लिया
पत्नी पर लगाए थे आरोप
हालांकि आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर हत्या कराने जैसे गंभीर आरोपों का सहारा लेते हुए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी। उनकी ओर से कहा गया था की उनकी पत्नी ज्योति मौर्य अपने प्रेमी के संग उन्हे मारने की साजिश रच रही हैं।उन्होंने उसे इतना पढ़ाया लिखाया और अधिकारी बनाया उसके बाद वो उसके साथ ऐसा बर्ताव कर रही है। इसके उन्होंने कुछ सबूत भी सोशल मीडिया पर साझा किए थे। जिसे सच मन कर लोगों ने उनका साथ देना उचित समझा
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL