UP News
उत्तर प्रदेश (UP News) के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को लेकर विवाद शांत हुआ ही था। की अब भाजपा के सांसद ने ऐसा कुछ कर डाला जिसपर विपक्ष उनपर एक बार फिर हमलेवार होता नजर आ रहा है।
रेलवे स्टेशन पर किया जनता को संबोधित
यूं तो कोई भी नेता जनता को संबोधित करने के लिए एक बड़ा मंच या फिर ऐसा स्थान का चुनाव करता है जहां लोगों को या फिर किसी अन्य व्यक्ति को दिक्कत या फिर परेशानी का सामना न करना पड़े लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है। जिस एस विपक्ष के साथ साथ जनता भी हैरान है।
दरअसल एक बीजेपी सांसद ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर जनसभा का कार्यक्रम रख दिया और जनसभा को संबोधित किया यह मामला भी उत्तर प्रदेश का है। लेकिन इस बार जगह अलग है यानी प्रतापगढ़ जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 1 का यह ताजा मामला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़िए: Aditya L1 mission इस दिन होगा सूर्य मिशन लॉन्च,जानें तारीख और समय,इसरो ने किया बड़ा ऐलान
पहले प्लेटफार्म पर ले गए थे कार
इस से पूर्व की बात की जाए तो बता दें की उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने रेलवे स्टेशन के अंदर कार लेजाने का कारनामा कर दिखाया था।जिसपर विपक्ष ने जमकर चुटकी लेना शुरू कर दिया था।
इस मामले में जांच पड़ताल के बाद बताया गया की मंत्री जी को ट्रेन पकड़ने में देरी न होजाये बस इसी कारण ऐसा करना मंत्री जी ने सही समझा लेकिन मामला ऐसा बढ़ गया की विपक्ष ने उनपर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया था।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook:https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL