Rajasthan Kota News In hindi
राजस्थान (Rajasthan Kota)के कोटा शहर में सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते रविवार को इसी से संबंधित जानकारी सामने आई है। आपको बता दें की रविवार को नीट की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने सुसाइड कर ली जिसके बाद से ही हड़कंप मचना शुरू होगया है।
जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
आपको बता दें की इस मामले में जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत कोटा की कोई भी कोचिंग सेंटर आने वाले दो महीनों तक परीक्षाएं आयोजित नहीं करेगी। ये फैसला छात्रों को मानसिक सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के मद्देनजर लिया गया है।
यह भी पढिए: Up news रेड लाइट पर बच्चों के भीख मांगने पर लगी रोक, नोएडा अथॉरिटी ने उठाया यह कदम
सुसाइड का क्या था कारण
आपको बता दें की इस मामले में पुलिस ने जांच कर इस बात की जानकारी दी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आदर्श के कोचिंग संस्थान के टेस्ट में लगातार कम नंबर आ रहे थे। 700 में से वह सिर्फ 250 नंबर तक ही अचीव कर पा रहा था। इसे लेकर वह परेशान था। इसी बात को लेकर कहा जा रहा है की तनाव में आकर छात्र ने ऐसा कदम उठाया पुलिस का कहना है की अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है परिजनों के आने के बाद कमरे की तलाशी लेंगे
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL