Up News
हम सभी ने रेड लाइट एरिया में गरीब छोटे बच्चों को भीख मांगते हुए देखा है। अब इस मुद्दे का खयाल रखते हुए नोएडा (Up news)प्राधिकरण ने सड़कों और रेड लाइट पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए बेहतरीन पहल की है।
भीख मांगने पर लगी रोक
आपको बता दें की इन बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अथॉरिटी ने यह शानदार पहल की है। भीख मांगने की इस चलन को अथॉरिटी को पूरा करना चाहते है।
यह भी पढ़िए:G-20 Summit 2023 दिल्ली पुलिस का प्लान, 30 स्टेशन रहेंगे बंद, बाहरी वाहन पर रोक
योजना पर कर रही काम
इस मामले में अथॉरिटी एक योजना पर काम कर रही है। रेड लाइट पर भीख मांगने, सामान बेचने निर्माण साइटों पर काम करने वाले बच्चों के लिए अथॉरिटी द्वारा काम किया जा रहा है। इस संबंध में बच्चों के लिए काम करने वाले बच्चों के लिए कई एनजीओ के साथ बैठक की और ऐसे बच्चों के लिए भोजन और शिक्षा की अच्छी व्यवस्था पर सुझाव अथॉरिटी ने मांगे
अथॉरिटी ने मांगा सर्वे
वहीं नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने रेड लाइट पर भीख मांगने वाले सभी बच्चों का सर्वे मांगा है। इस सर्वे से सभी बच्चों की संख्या के बारे में पता लगाने में आसानी होगी वहीं सर्वे के जरिए बच्चों के भीख मांगने पर रोक लगेगी और डेटा इकट्ठा कर शिक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए संस्था का चयन कर व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस से मांगी मदद
इस क्रम में अथॉरिटी ने पुलिस से सहायता मांगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेड लाइट एरिया पर माफियाओं द्वारा बच्चों से जबरदस्ती भीख मंगवाई जाती है। इसी को देखते हुए पुलिस से मदद मांगी गई है। ताकि माफियाओं को पकड़ने में काफी मदद मिल सकती है।और भीख मांगने जैसे चलन पर रोक लग सके।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL